अलीगढ़। सावन कृपाल रूहानी मिशन की अलीगढ़ शाखा की ओर से महेंद्र नगर स्थित कृपाल आश्रम पर आज परम संत कृपाल सिंह जी महाराज की स्मृति में सातवां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन मिशन के वरिष्ठ बुजुर्गों तथा जॉन-11 के जॉन इंचार्ज श्री अनिल दुआ ने किया। इस अवसर पर लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए लगभग 56 यूनिट रक्त का दान किया। संत राजिंदर सिंह जी महाराज के सान्निध्य में मिशन द्वारा मानव कल्याण के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर, निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर तथा विकलांग व्यक्तियों को सहायतार्थ उपकरण वितरण जैसे अनेक कार्य किए जाते हैं। इस अवसर पर मिशन के सेवादारों पीयूष, कृष्णा, प्रवीण, गौरव, राजीव, शिवराज, रमेश चंद्र, दीपाशु, अनोखे लाल, किरण, राहुल वार्ष्णेय, अभिषेक सक्सैना सनातनी आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।