अलीगढ़। जन कल्याण समिति ने शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल करते हुए एक 14 वर्षीय बच्ची की पढ़ाई की जिम्मेदारी ली है। बच्ची का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और पिता की मामूली आय से घर का खर्च ही मुश्किल से चलता है। संस्था के अध्यक्ष इमरान खान ने बताया कि बच्ची पढ़ाई में रुचि रखती है और भविष्य में समाज सेवा करना चाहती है, लेकिन आर्थिक स्थिति के कारण पढ़ाई अधूरी छूटने का खतरा था। सूचना मिलने पर संस्था के सचिव मुज़फ्फर इक़बाल और टीम ने परिवार की स्थिति का सर्वे कर मदद का निर्णय लिया। समिति ने बच्ची को स्कूल ड्रेस, किताबें और फीस उपलब्ध कराई और आगे भी शिक्षा जारी रखने का आश्वासन दिया। संस्था ने समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से अपील की है कि वे जन कल्याण समिति से जुड़कर वित्तीय सहायता दें और समाजसेवा में योगदान करें।