अलीगढ के शेखर सर्राफ मेमोरियल हॉस्पिटल में आज प्रातः अमेरिकन ऑंकोलॉजी इंस्टिट्यूट (AOI) द्वारा स्वास्थ्य एवं कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ लाजेश कुमारी, चेयरपर्सन शेखर सर्राफ हॉस्पिटल और रोटरी क्लब अध्यक्ष रो. विनीत भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में डॉ. उमर बशीर, मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट ने कैंसर से बचाव, लक्षणों की पहचान और आधुनिक उपचार पद्धतियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रो. आलोक चतुर्वेदी ने क्लब की स्वास्थ्य संबंधी पहलों और जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि जल्द ही कैंसर स्क्रीनिंग और वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन प्रस्तावित है, जिसे हॉस्पिटल प्रशासन ने समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर रोटेरियन विनीत भारद्वाज, रो. राकेश अग्रवाल, रो. विनय अग्रवाल, रो. प्रवीण अग्रवाल, रो. डॉ. रजत सक्सेना, रो. आर. के. नारायण, रो. संजय गुप्ता, रो. अमित भारद्वाज, रो. कपिल अग्रवाल सहित 30 से अधिक प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।