अलीगढ़। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ सारसौल साईं मंदिर में इस वर्ष रजत जयंती वर्ष का आयोजन विशेष रूप से आलौकिक और भव्य होगा। मंदिर परिसर में कई दिवसीय धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत 31 अगस्त को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन होगा। इसमें मरीजों की आंखों की जांच के साथ ही जरूरतमंदों को चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके उपरांत लगातार चार दिनों तक मंदिर परिसर में माता की चौकी, साईं भजन संध्या और शिव विवाह जैसे धार्मिक आयोजन संपन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रम का समापन चार सितंबर को होगा, जब मंदिर परिसर से बाबा की भव्य पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रहने की संभावना है।