अलीगढ़ हेल्पलाइन संस्था द्वारा आयोजित अलीगढ़ डांसिंग स्टार सीजन-1 का ग्रांड फिनाले रविवार को आगरा रोड़ स्थित निजी स्कूल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के आयोजक राज सक्सेना ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों और युवाओं की प्रतिभा को मंच देना है। ग्रांड फिनाले के मुख्य अतिथि आईडीए अध्यक्ष यतेंद्र कुमार वाईके, एसआरके स्कूल की प्रिंसिपल ललिता वार्ष्णेय एवं डॉ. काजल सिंह रहीं। अतिथियों ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों ने राधा-कृष्ण भजन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में डॉ. पूनम सारस्वत और दर्शीका शर्मा मौजूद रहीं। सब-जूनियर ग्रुप में प्रथम हिमाद्री, द्वितीय धनिष्का, तृतीय नीति शर्मा, जूनियर ग्रुप में प्रथम आराध्या, द्वितीय आरुअंशी, तृतीय कार्तिक व सीनियर ग्रुप में प्रथम कृष्णा कुमारी, द्वितीय नंदनी एवं करण, तृतीय प्रिया कार्यक्रम का संचालन मोनिका सिंह ने किया। आयोजन में डॉ. वाईके सिंह, अमित शर्मा, प्रवीर सक्सेना, स्वदेश सरकानिया, हिमांशु सैनी, अखिल, आदित्य सक्सेना, प्रमोद शर्मा, आनंद सक्सेना, राम अग्रवाल, रोहित वार्ष्णेय, हनी वार्ष्णेय आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।