अलीगढ़। आगरा रोड स्थित ज्ञान निजी आईटीआई में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत आईटीआई प्रशिक्षुओं को टैबलेट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सोमवार को स्वराज्य सभागार में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अनिल पाराशर (विधायक कोल), निदेशक आईटीआई डॉ. गौतम गोयल, प्रबंधक मनोज यादव, प्राचार्या डॉ. सोनाली गुप्ता, डॉ. वाई.के. गुप्ता और आईटीआई प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने टैबलेट वितरण समारोह में हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन अधिशासी अधिकारी डॉ. ललित उपाध्याय ने किया, जबकि संयोजन प्रधानाचार्य गौरव कुमार ने संभाला। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर ज्ञान महाविद्यालय और ज्ञान निजी आईटीआई के शिक्षक व शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।