अलीगढ़। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में सोमवार के दिन भगवान शिवशंकर जी का रुद्राभिषेक बड़े श्रद्धा भाव के साथ किया गया। इस अवसर पर मातारानी का श्रृंगार महिला श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। भगवान शिव के विग्रह पर त्रिनेत्र का श्रृंगार श्री मनीष वार्ष्णेय ने किया। इसके बाद सभी भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे लगाए। रुद्राभिषेक और श्रृंगार के पश्चात भगवान शिव की आरती महंत पंकज गिरी ने की। आरती के बाद प्रसाद का वितरण भी किया गया। इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित श्रद्धालु थे: रजत गोस्वामी, अमन वार्ष्णेय लॉक्स, अनिल बजाज, मुकेश बूरे, शिवकुमार ब्रेड, राजबहादुर गुप्ता, श्याम वार्ष्णेय, बृजेश गुप्ता, आशु अघोर, घनेन्द्र कुमार, राजू गणपत, देव जौहरी, अमित अग्रवाल जीटर, शिवा गोस्वामी, हिमांशु गोस्वामी, बिट्टू, दिलीप पाठक, दिनेश वर्मा, गोपेश चंद, इंद्रगोपाल, मनीष वार्ष्णेय (श्रृंगार), सोनू पंडित, संदीप उपाध्याय, रजत शर्मा, सागर माहेश्वरी, हिरेन्द्र सरल, देवेश वार्ष्णेय आदि।