अलीगढ़। रघुवीरपुरी स्थित बगीची वाली गली में स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर विश्व बंधुत्व की भावना के तहत राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मीडिया से बातचीत में सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता दीदी ने बताया कि दादी प्रकाशमणि जी की पुण्यतिथि पर संपूर्ण विश्व के सभी ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्रों पर विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष विजय सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कवि भ्राता प्रेम किशोर पटाखा और सेवानिवृत्त कानूनगो राजेश तोमर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर बीके सुनीता दीदी ने आए हुए अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पटका पहनाकर और ईश्वरीय सौगात देते हुए सम्मानित कर उन्हें माउंट आबू आने का अग्रिम निमंत्रण भी दिया। इस अवसर पर बीके भावना, बीके सरस्वती, बीके ज्योति, तपन मुखर्जी, नीता अग्रवाल आदि भारी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा और दादी जी की स्मृतियों में खोया हुआ नजर आया।