अलीगढ़। संगठन वार्ष्णेय पहल रजि. द्वारा निजी पैलेस में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर नंदोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रजवासियों ने राधा-कृष्ण की जन्मभूमि की खुशी में उत्सव धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम में राधा कृष्ण नृत्य प्रतियोगिता, राधा नृत्य प्रतियोगिता, यशोदा नृत्य प्रतियोगिता और श्री कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इसके बाद आशीष वार्ष्णेय नंदबाबा और जया वार्ष्णेय नंदरानी यशोदा ने उपस्थित लोगों में उपहार बांटे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीए गौरव वार्ष्णेय और सीए पल्लवी वार्ष्णेय ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। शहर विधायक मुक्ता राजा ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर उत्सव की शोभा बढ़ाई। प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल में अर्थशास्त्री तनु वार्ष्णेय, पूर्व मेयर प्रत्याशी अंजू वार्ष्णेय, सीमा वार्ष्णेय, सर्वेश गुप्ता और सीए शिवांगी वार्ष्णेय शामिल थे। धार्मिक प्रश्नोत्तरी में विजयी दर्शकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में चेयरमैन अमित गुप्ता कोनार्क, अध्यक्ष अतुल राजाजी, महामंत्री गौरव काका, अमित गुप्ता छोटू, गौरव सीमेंट, यतेंद्र वार्ष्णेय बिट्टू, गौरव मेडिकल, अमित बालाजी, जितेंद्र टी डी, विनय कांत वार्ष्णेय, शोहित वार्ष्णेय, आशीष वार्ष्णेय, गौरव सम्राट, मुकुल वार्ष्णेय, हर्षित ज्वैलर्स आदि शामिल थे।