मदर टेरेसा दिव्यांग आश्रम में नेत्रदान पखवाड़ा के अन्तर्गत नेत्र परीक्षण कर वितरित की दवाइयां
Spread the love

अलीगढ़। देहदान कर्त्तव्य संस्था ने जेएन मैडिकल कॉलेज नेत्र विभाग के सहयोग से नेत्रदान पखवाड़े के पहले दिन मदर टेरेसा दिव्यांग आश्रम जमालपुर में नेत्र परीक्षण और नि:शुल्क औषधि वितरण का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ. मुहम्मद शाकिब ने कहा कि नेत्रदान से दो लोगों की जिंदगी रोशन होती है। उन्होंने सदस्यों को सहयोग का भरोसा देते हुए अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया। संस्था के अध्यक्ष डॉ. एसके गौड़ ने कहा कि नेत्र विभाग और संस्था की टीम के अथक प्रयासों से यह मानवीय कार्य सफल हुआ। डॉ. गौड़ ने कहा कि नेत्रदान से केवल दूसरों की जिंदगी नहीं बदलती, बल्कि दानी व्यक्ति का योगदान जीवित रहता है। उन्होंने बताया कि शरीर दान से मेडिकल विद्यार्थियों को शिक्षण और अनुभव में विशेष सहायता मिलती है। इस अवसर पर डॉ. डीके वर्मा, भुवनेश वार्ष्णेय, डॉ. कौशीन, डॉ. जुनैद, डॉ. मरियम, डॉ. अभिषेक, डॉ. लिखता, रजत सक्सैना, दीपक, अजय राणा, धीरेन्द्र गुप्ता, जोया, आनम, मैहजबी, आमना, अनम फातिमा, नफीस सहित अनेक सहयोगी उपस्थित रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *