अलीगढ़। महानगर के प्रख्यात बिट ग्रुप ऑफ एजुकेशन में घरेलू स्वास्थ्य उपचार प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने घरेलू उपचार और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े कई उपयोगी उपाय प्रस्तुत किए। प्रथम स्थान पर कु. दिव्या, द्वितीय स्थान पर कु. प्राची वार्ष्णेय, तृतीय स्थान पर कु. डिम्पल सिंह विजेता रहे। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक मनीष शर्मा बिट ने विजेताओं को सम्मानित किया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों को पारंपरिक घरेलू उपचारों का ज्ञान देने के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने में भी सहायक होती हैं। उन्होंने सभी विजेता छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ भी दी।