अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के स्वागत हेतु नवदीक्षा 2025 ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आज भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिसकी शुरुआत ज्ञान की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुई। पहले दिन फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों का स्वागत किया गया। कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने अपने आशीर्वचन में विद्यार्थियों को मेहनत, नवाचार और नैतिक मूल्यों को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में रहते हुए छात्र अपनी दिनचर्या का ध्यान रखें, खेलकूद और पुस्तकालय का संतुलित उपयोग करते हुए ज्ञान के भंडार को निरंतर बढ़ाते रहें। कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन और समर्पण अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा, डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा, प्रो. आर.के. शर्मा, डॉ. राजेश उपाध्याय, डॉ. पूनम रानी, डॉ. जितेंद्र यादव, प्रबंधक प्रवेश अनुराग आनंद पांडेय, सह प्रबंधक प्रवेश मयंक प्रताप सिंह, डॉ. अर्शी मलिक, तरुण शर्मा और अमित शर्मा सहित विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी और संकाय सदस्य उपस्थित रहे।