अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जवां का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और अस्पताल परिसर की साफ-सफाई की बारीकी से समीक्षा की। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीरज त्यागी भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों तक बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, प्रसूता एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं और टीकाकरण जैसी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक पात्र ग्रामीणों तक पारदर्शिता और समयबद्ध तरीके से पहुँचाया जाए। निरीक्षण के दौरान डॉ. हर्ष नागर, डॉ. विकास और पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।