अलीगढ़। अचलताल स्थित सिद्धपीठ गणेश मंदिर में 14 दिवसीय गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो चुका है। धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन चल रहा है। बुधवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। हालांकि, मंदिर के आसपास सड़कों की खस्ताहाल स्थिति और व्यवस्थाओं की कमी के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है। स्थानीय लोगों ने नगर निगम से सड़क मरम्मत, सफाई और चुना छिड़काव सुनिश्चित करने की मांग की है।