अलीगढ़। समस्त उत्तर प्रदेश के साथ अलीगढ़ में भी बंद किए गए सरकारी स्कूलों को पुनः चालू करने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से 2:30 बजे तक चलेगा और जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा। प्रदर्शन में जनप्रतिनिधि, समाजवादी नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे, जो सरकारी स्कूल बचाओ, शिक्षा बचाओ, देश बचाओ जैसे नारे लेकर हिस्सा लेंगे।