हैण्ड्स फॉर हेल्प सामाजिक संस्था को जानकारी मिली कि अतरौली के रहने वाले लगभग 75 वर्षीय बाबा जयप्रकाश एक एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें मौके से उठाकर अस्पताल में भर्ती कराया और प्राथमिक सहायता प्रदान की। बाबा की स्थिति गंभीर होने के कारण ऑपरेशन से पहले रक्त की अत्यंत आवश्यकता थी। उनके बेटे की स्वास्थ्य स्थिति के कारण वह ब्लड नहीं दे सके। सूचना मिलते ही संस्था ने तुरंत रक्तदान की व्यवस्था की। इसके बाद सफल ऑपरेशन हुआ और बाबा की जान बचाई जा सकी।