अलीगढ़। श्री राजेन्द्र सिंह इंटरनेशनल स्कूल में अलीगढ़ कराटे-डो एसोसिएशन (AKA) एवं अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट ओलंपिक एसोसिएशन (ADOA) के तत्वावधान में आयोजित प्रथम अंतर विद्यालयीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में रेडिएंट स्टार्स इंग्लिश स्कूल ने शानदार प्रदर्शन कर अंडर-14 वर्ग में प्रथम स्थान की ट्रॉफी हासिल की। स्कूल ने स्वर्ण पदक 5, रजत पदक 10 व कांस्य पदक 22 जीते। विद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्रबंधक विनोद सिंघल, प्राचार्या अंजू राठी एवं हेडमिस्ट्रेस मेघा सिंघल ने विजेताओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी तथा कोच पवन सिंह का भव्य स्वागत किया।