मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, शासन की योजनाओं के समयबद्ध क्रियान्वयन पर दिया जोर
Spread the love

 

अलीगढ़। मण्डलायुक्त संगीता सिंह की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति का आकलन किया गया। बैठक में गौ आश्रय स्थल, उर्वरक वितरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायतीराज, आवास, स्वरोजगार, महिला सशक्तिकरण, सौर ऊर्जा एवं निर्माण परियोजनाओं की गहन समीक्षा की गई। विकास कार्यों की रैंकिंग में मण्डल प्रदेश में 5वें स्थान पर। जिला रैंकिंग में हाथरस 13वां, एटा 22वां, अलीगढ़ व कासगंज 32वां स्थान पर है। मण्डलायुक्त ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचना चाहिए। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों को चेतावनी दी कि विकास कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बैठक में डीएम अलीगढ़ संजीव रंजन, डीएम एटा प्रेम रंजन, डीएम हाथरस राहुल शर्मा, डीएम कासगंज प्रणय सिंह, जेडीसी मंशा राम यादव, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या अनुला वर्मा, सभी सीडीओ एवं मण्डलीय अधिकारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *