अलीगढ़। गभाना के ग्राम कुलवा (किशोर नगर आईटीआई रोड) निवासी डॉ. हेमलता सिंह पुत्री रामेश्वर सिंह को डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 91वें दीक्षांत समारोह में वनस्पति विज्ञान (Botany) में पीएचडी डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि से सम्मानित किया गया। उन्हें यह उपाधि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा प्रदान की गई। डॉ. हेमलता सिंह ने अपना शोध कार्य To Study the Response of Cicer arietinum under Different Concentrations of Sulphur Dioxide शीर्षक पर धर्म समाज महाविद्यालय, अलीगढ़ के प्राचार्य प्रो. मुकेश भारद्वाज के निर्देशन में पूर्ण किया है। इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है और ग्रामीणों एवं शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है।