एएमयू गेम्स कमेटी के तत्वावधान में 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस जब राष्ट्र खेलता है, तब राष्ट्र खिलता है थीम पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद जयंती के अवसर पर यूनिवर्सिटी जिम्नेजियम हॉल में किया जाएगा। उद्घाटन में मेजर ध्यानचंद के जीवन और योगदान पर आधारित वीडियो प्रस्तुति दिखाई जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों द्वारा स्पोर्ट्स प्रतिज्ञा भी ली जाएगी। कार्यक्रम में विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों (60 वर्ष से अधिक आयु) के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। जिनमें फ्लेक्सिबिलिटी टेस्ट, मॉडिफाइड पुश-अप्स और योग शामिल हैं। 30 अगस्त को स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च प्रतियोगिता (आमंत्रण आधारित) का आयोजन होगा, जिसमें प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। बैठक में डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीस उर रहमान खान, असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद, प्रेजिडेंट फुटबॉल क्लब डॉ मोहम्मद अनस, प्रेसिडेंट हाइकिंग एंड मॉनिटरिंग क्लब प्रोफेसर मोहम्मद शमीम, प्रेसिडेंट स्विमिंग क्लब डॉक्टर कैप्टन फारूक अहमद डार सहित एएमयू स्कूल के व्यायाम शिक्षक आदि उपस्थित थे।