अलीगढ़। ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व धार्मिक उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिवार ने गणपति बप्पा की प्रतिमा का विधिवत पूजन-अर्चन किया। छात्रों ने भजन, नृत्य, गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम कुंतैल ने बच्चों को गणेश जी के जीवन से प्रेरणा लेने, सत्य, ज्ञान और सदाचार के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे पर्व न केवल धार्मिक आस्था को मजबूत करते हैं बल्कि छात्रों में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति सम्मान की भावना भी जागृत करते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक गण भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।