अलीगढ़। उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ श्री साई मंदिर सारसौल में इस वर्ष रजत जयंती वर्ष का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा। 31 अगस्त से 4 सितंबर तक मंदिर परिसर में शिव विवाह झांकी, संगीतमयी सुंदर कांड, माता की चौकी और साई भजन संध्या जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जाएंगे। मंदिर के संस्थापक अध्यक्ष धर्म प्रकाश अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं को सादर आमंत्रित किया। उन्होंने बताया कि रजत जयंती वर्ष की श्रृंखला का पहला कार्यक्रम 31 अगस्त को निःशुल्क नेत्र जांच शिविर होगा। जिसमें जरूरतमंदों को चश्मे का वितरण भी किया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान लगातार चार दिन तक मंदिर परिसर में अनवरत जारी रहेंगे। कार्यक्रम के अंतिम दिन 4 सितंबर को मंदिर परिसर से बाबा की पालकी निकाली जाएगी, जिसमें भक्तजन हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए मंदिर कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कार्यसमिति के सदस्य राजकुमार गुप्ता, हरपाल अरोरा, रमन गोयल, रविप्रकाश, प्रदीप अग्रवाल, पंकज धीरज, रमेश चंद्र अग्रवाल, ओमेंद्र माहेश्वरी, अनिरुद्ध अग्रवाल, गिरीश चंद्र गोविल, कमल कुमार, विनायक अग्रवाल, नितिन जिंदल, सुनील मित्तल, विदित, प्रेमकांत, राकेश वतरा आदि उपस्थित रहे।