अलीगढ़। शहर की ट्रैफिक, जल निकासी और सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने जन संवाद और सहयोग को अहम बताया। उन्होंने कहा कि स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण के कारण शहर में रोजाना जाम जैसी समस्याएं उत्पन्न होती हैं और इसे दूर करने के लिए नागरिकों को सहयोग के साथ अतिक्रमण हटाने में आगे आना चाहिए। गुरुवार को सहायक नगर आयुक्त वीर सिंह के नेतृत्व में सूतमील एवं मीनाक्षी पुल के नीचे से गुरुद्वारा रोड पर दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 4 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया और दोबारा अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।