अलीगढ़। जीएसटी के नोटिस और सर्वे को लेकर व्यापारी परेशान हैं। इस पर अपर आयुक्त सुभाष चंद ने व्यापारियों को कार्यालय में आमंत्रित किया। विधायक अनिल पाराशर, ऋषि पाल सिंह और रविंदर पाल सिंह भी व्यापारियों के साथ मौजूद रहे और उनकी समस्याएं सुनीं। व्यापारियों ने नोटिसों में नियमों का उल्लंघन, बिना आवश्यकता दस्तावेज मांगने और गलत रिवर्स चार्ज वसूली का विरोध किया। वरिष्ठ व्यापारी संजय वार्ष्णेय और हनुमंत राम गांधी ने सर्वे के गलत आधार और मीडिया में डाटा जारी न करने की बात उठाई। साथ ही अधिकारियों की गाड़ियों पर नाम, पद और मोबाइल नंबर लिखवाने की मांग की। जिसे अधिकारियों ने मान लिया। एडिशनल कमिश्नर एके राम त्रिपाठी ने व्यापारियों को बिंदुवार उत्तर देकर आश्वस्त किया। बैठक में सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।