अलीगढ़। भारत विकास परिषद वैभव शाखा द्वारा महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्या गुप्ता रही। गोष्ठी का शुभारंभ भारत माता और स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। इस अवसर पर उपस्थित थीं। प्रांतीय कन्वीनर महिला सहभागिता नीलम शर्मा, प्रभारी माधवी अग्रवाल, प्रांतीय प्रभारी बाल संस्कार मोहिता मित्तल, प्रांतीय प्रभारी हीमोग्लोबिन जांच प्रगति तायल, जिला उप समन्वयक डॉ. नीरा वार्ष्णेय, महिला संयोजिका निशा वार्ष्णेय और नीतू गुप्ता। कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सचिव डॉ. नीलिमा जोशी ने किया। डॉ. दिव्या गुप्ता ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षण, रोकथाम और बचाव के उपाय विस्तार से बताए। गोष्ठी में वैभव शाखा की 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सीमा वैभव, दीप्ति वार्ष्णेय, शिवानी वार्ष्णेय, स्वाति राजा, संध्या राठी, रेशु जिंदल, दीपाली, शिखा मित्तल, राधिका, प्रमिला वार्ष्णेय, कृतिका अग्रवाल, तनिष्का समेत कई अन्य उपस्थित थीं।