अलीगढ़। श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल, जी टी रोड, हरिगढ़ में सम्पन्न हुआ। इस महोत्सव में दिल्ली से आए 80 से अधिक कलाकारों ने अपनी अनूठी प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में कई जीवंत झांकियों का प्रदर्शन हुआ, जिसमें भक्त देर रात्रि तक झूमते रहे। सरगम ऑर्केस्ट्रा के नेतृत्व में एल.एस. तोमर जी और भजन गायकों ने भक्ति और संगीत की ऐसी गंगा बहाई कि भक्त पूरी रात डुबकी लगाते रहे। इस अवसर पर हीरेंद्र अग्रवाल, अमित गुप्ता किताब, तरुण वार्ष्णेय, आकाश भैया, अनुराग वार्ष्णेय ने सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहना कर किया। वहीं, आलोक प्रताप सिंह, डॉ. वरुण गुप्ता, मनीष राय, दौड़ाएं वार्ष्णेय, यतेंद्र जैन, संजीव अग्रवाल, संजीव माहेश्वरी, अशोक गुप्ता ॐ डेयरी, हेमंत वार्ष्णेय रिंकू, शैलेन्द्र वार्ष्णेय शैलू, लोकेश वार्ष्णेय, नरेंद्र शर्मा, सी.ए. बृजेश वार्ष्णेय, हृदेश वार्ष्णेय, धीरेन्द्र गुप्ता फोटो, सुरेन्द्र गुप्ता ट्रांसपोर्टर, यतीश वार्ष्णेय खोवा ने श्री गणेश जी का सर्वप्रथम पूजन किया। इस अवसर पर अनिल पाराशर, शकुंतला भारती, अमित शेखर सर्राफ, भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक, मनोज कुमार पप्पू खलीफा, विवेक गुप्ता पलक, गौरव वार्ष्णेय पीतल, संजय कुमार वार्ष्णेय बालाजी सहित कई लोग उपस्थित रहे।