जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल-हर घर जल योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में कार्यदायी संस्थाओं ने अद्यतन रिपोर्ट प्रस्तुत की। अधिशासी अभियंता जल निगम लोकेश शर्मा ने बताया कि जिले के 4,28,359 ग्रामीण परिवारों में से 4,07,576 यानी 95 प्रतिशत परिवारों को नल कनेक्शन मिल चुके हैं। शेष 20,783 परिवारों को शीघ्र जल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य चल रहा है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि यह योजना प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है, इसलिए शेष गांवों में युद्धस्तर पर कार्य कर हर परिवार को नल कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए।