अलीगढ़ मण्डलायुक्त संगीता सिंह ने मुख्यमंत्री योगी की मंशा के अनुरूप प्रशासनिक सुधारों के लिए नगर निगम अलीगढ़ और मण्डल के चारों जिलों की नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों के साथ मण्डलीय समीक्षा बैठक की। बैठक में राजस्व संग्रहण, नगर निगम क्षेत्र में संपत्तियों के जीआईएस सर्वे और उपभोक्ताओं से ऑनलाइन भुगतान की जानकारी साझा की गई। मण्डलायुक्त ने सभी निकायों में स्वच्छता अभियान, सड़कों पर कचरा फेंकने की आदत बदलने और स्ट्रीट वेंडर्स के लिए डस्टबिन लगाने के निर्देश दिए।