उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने चेयरमैन मानव महाजन के मार्गदर्शन में एसपी ट्रैफिक प्रवीण कुमार यादव से मुलाकात की। बैठक में महानगर अध्यक्ष दीपक वाष्र्णेय ने मदार गेट, फूल चौराहा, रेलवे रोड और जयगंज सहित व्यस्ततम बाजारों में जाम, पार्किंग और वन वे ट्रैफिक की समस्याओं पर चर्चा की। एसपी ट्रैफिक ने स्थिति का जायजा लेने के बाद स्थानीय निवासियों के लिए स्पेशल पास की व्यवस्था और व्यापारियों के सहयोग से ट्रैफिक सुधार के प्रयास करने का आश्वासन दिया। बैठक में महामंत्री विवेक गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव पीतल, तनुराग वाष्र्णेय, प्रशांत रेजिडेंसी, गौरव पंजाबी और हैदर मौजूद रहे।