खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खंडेलवाल दिगम्बर जैन ट्रस्ट मंदिर में दसलक्षण पर्व के प्रथम दिन मथुरा से पधारे अंकित जैन शास्त्री के निर्देशन में प्रात: श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा और सामूहिक पूजन का आयोजन किया गया। पहले दिन उत्तम क्षमा का महत्व मनाया गया, जिसमें श्रद्धालु एक-दूसरे से क्षमा मांगते हैं। जैन समाज सेवा समिति ने राहगीरों को अन्नपूर्णा थाली का वितरण किया गया। जिसमें लगभग 220 लोगों ने लाभ उठाया। भोजन वितरण का आयोजन अशोक जैन, सुनील जैन और कपिल अग्रवाल परिवार ने किया। दोपहर को श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन खंडेलवाल मंदिर पंचायत में पंच परमेष्ठी विधान का आयोजन हुआ। इसके पूर्व ध्वजारोहण की मांगलिक क्रियाएँ संपन्न की गईं। सांयकालीन कार्यक्रम में आरती, स्वाध्याय, प्रवचन, साथ ही खंडेलवाल जैन महिला संगठन द्वारा धार्मिक ग्रुप डांस और प्रश्नमंच का आयोजन हुआ। इस अवसर पर प्रद्युम्न कुमार जैन, विजय कुमार जैन, नरेंद्र कुमार जैन, राजीव जैन, मुनेश जैन, नीरज जैन, हेमंत जैन, यतीश जैन, अभिषेक जैन, सीमा जैन, साधना जैन, चारु जैन, सरिता जैन, नीना जैन, नीरजा जैन, रेशु जैन, पूर्वी जैन, ऋतु जैन, नीता जैन सहित समाज के पुरुष, महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे।