अतरौली। क्षेत्र के गांव नगला हार्जी में प्राथमिक विद्यालय जाने वाली सड़क खराब होने से स्कूली छात्रों और ग्रामीणों को रोजाना परेशानी झेलनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइपलाइन डाले जाने के कारण हुई है। पाइप डालने के बाद जगह-जगह सड़कें खुदी रह गईं, जिन्हें अब तक दुरुस्त नहीं कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार से कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ। लोगों ने प्रशासन और सरकार से जल्द से जल्द सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है।