अलीगढ़। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अचलताल स्थित प्राचीन सिद्धपीठ गणेश मंदिर में 14 दिवसीय भव्य गणेश महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। महंत विनय नाथ जी ने श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए बताया कि इस अवधि में भक्तजन गणपति बप्पा के दिव्य एवं अलौकिक स्वरूप के दर्शन कर सकेंगे। आज चतुर्थी दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 4 बजे दुग्धाभिषेक से हुआ। इसके उपरांत प्रातः 5 बजे भव्य चोला श्रृंगार सम्पन्न हुआ। सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। 7 बजे गणेश भगवान की प्रतिमा को 11 दिन के लिए विधिवत स्थापित किया गया। वहीं देर शाम 7:30 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी ललित वार्ष्णेय,पूर्व विधायक विवेक बंसल, डॉ. सीपी गुप्ता, डॉ. देवेंद्र वार्ष्णेय, डॉ. भरत वार्ष्णेय, दीपक लाइट, उमेश वार्ष्णेय, कृपा देवी, रवि वर्मा सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।