उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने एसपी ग्रामीण को भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए किया सम्मानित
Spread the love

 

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के महानगर चेयरमैन मानव महाजन के मार्गदर्शन में महानगर इकाई अध्यक्ष दीपक वार्ष्णेय और उनकी टीम ने अमृत जैन, एसपी ग्रामीण को सम्मानित किया। यह सम्मान उन्हें थाना टप्पल क्षेत्र में भू-माफियाओं के खिलाफ की गई कमरतोड़ कार्रवाई के लिए दिया गया। एसपी ग्रामीण और उनकी टीम ने लगभग 60.89 करोड़ मूल्य की संपत्ति को 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया। इसके अलावा, 33.03 करोड़ की अन्य संपत्ति और एक गाड़ी (हैरियर XZA+ DL3C CY 2929) को धारा 107 बीएनएसएस के तहत कुर्क किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने एसपी ग्रामीण और उनकी टीम के इस साहसिक और प्रभावशाली काम की सराहना की और उन्हें भविष्य में इसी तरह की कार्रवाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर महामंत्री विवेक गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रशांत रेजिडेंसी, संगठन मंत्री तनु राज वार्ष्णेय, गौरव पीतल सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *