अलीगढ़। कलैक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय रंजन ने बेसिक व समग्र शिक्षा योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में विद्यार्थियों व शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण हो, बंद पाए जाने पर प्रधानाचार्यों के विरुद्ध निलंबन की संस्तुति की जाए। अधिशासी अभियंता ने बताया कि चिन्हित 90 विद्यालयों से हाईटेंशन लाइन हटाने का कार्य 1.16 करोड़ रुपये की धनराशि से शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कायाकल्प योजना से सुधरे विद्यालयों में व्यवस्थाओं के प्रभावी रखरखाव पर भी ज़ोर दिया। बैठक में बैठक में नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) जिला विकास अधिकारी (DDO) DC मनरेगा, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी (BDO) और ईओ सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।