संतसार पब्लिक स्कूल में आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर इंटर हाउस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एसके झा ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 29 अगस्त को बच्चों में उत्साह देखने को मिला। खेल प्रतियोगिताओं में खो-खो में जूनियर और सीनियर, बॉयज और गर्ल्स में,लेमन स्पून रेस में कक्षा पीजी से यूकेजी तक,सैक रेस में कक्षा एक और दो, 50 मीटर रेस में कक्षा तीन, 100 मीटर रेस हाउस वाइज में कक्षा चार से आठ तकवॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल में कक्षा नौ से बारह तक खेल शामिल थे। खेल दिवस का शुभारंभ चेयरमैन सुरेंद्र जिंदल, मैनेजर मयंक अग्रवाल और प्रधानाचार्य एसके झा ने फीता काटकर किया। स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों के लिए रिफ्रेशमेंट की भी व्यवस्था की। इस अवसर पर धर्मवीर सिंह, दीपक वार्ष्णेय, गौरव शर्मा, प्रियंका ठाकुर, कल्पना शर्मा, रुचि चौधरी, गीता मित्तल, ऋषभ वार्ष्णेय, विकास शर्मा, मोहन शर्मा, मिथलेश वार्ष्णेय, साजिया, अल्पी अग्रवाल, गीता कालरा, गुंजन पवार, वैशाली शर्मा, सपना अग्रवाल, रुचि भार्गव, सोनम वार्ष्णेय, नेहा सक्सेना, पूनम शर्मा, हाशमी राजपूत, कविता, बी. एल. गुप्ता, मोहम्मद तालिब, हरिराज सिंह सहित कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।