अलीगढ़। विवेकानंद कॉलेज ऑफ लॉ में नव प्रवेशित विधि छात्राओं के लिए इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को विधि शिक्षण, विधि व्यवसाय, शैक्षणिक व्यवस्था और भविष्य के अवसरों से जोड़ना, विशेषताओं को समझना था। स्वागत सत्र का शुभारंभ कॉलेज चेयरमैन एडवोकेट अनिल सारस्वत, प्राचार्य डॉ. अनुराग शर्मा, कॉलेज रजिस्ट्रार मुकेश कुमार और डॉ. विवेक ठाकुर (ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर) ने मां शारदे की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यार्थियों के बीच आपसी सहयोग और आत्मीयता बढ़ाने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम और परिचायक क्विज का आयोजन किया गया। कॉलेज चेयरमैन ने छात्राओं को समाज में विधि की भूमिका और महत्व समझाया। प्राचार्य डॉ. अनुराग शर्मा ने छात्रों को संस्थान के नियम, अनुशासन और आचार संहिता से अवगत कराया। कॉलेज में वूमेन सेल की प्रमुख अंजलि चौहान ने छात्राओं को वूमेन सेल की गतिविधियों, विधिक सहायता क्लीनिक, वैकल्पिक विवाद निवारण और विधिक अनुशासन की जानकारी दी। कॉलेज प्रॉक्टर डॉ. धर्मेश सिंह ने एंटी रैगिंग सेल और अन्य छात्र हितकारी सेल्स के बारे में बताया। इस मौके पर डॉ. प्रदीप यादव, मेहंदी हसन, समरीन, डॉ. फौजिया, अदीबा जैदी, प्रशांत, धनंजय गर्ग सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।