भारत विकास परिषद वैभव शाखा ने आयोजित की फैंसी ड्रेस और चित्रकला प्रतियोगिताएं
Spread the love

भारत विकास परिषद वैभव शाखा अलीगढ़ ने संस्कृति माह के अंतर्गत आगरा रोड स्थित झम्मनलाल विद्यालय में फैंसी ड्रेस और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य पर्यवेक्षक डॉ. अलका गर्ग, प्रांतीय बाल संस्कार शिविर प्रभारी मोहिता मित्तल, संस्कृति माह उपप्रभारी शिवानी वार्ष्णेय और कार्यक्रम संयोजक नीतू गुप्ता व नेहा गोयल ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के सामने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन करके किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 5 के बच्चों ने आइसक्रीम, मैंगो, रेनबो, सैनिक आदि के वेशभूषा पहनकर मनोरंजक प्रस्तुतियां दीं। वहीं, कक्षा 6 से 8 के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर पेंटिंग बनाईं और चयनित चित्रों की फोटोग्राफी करवाई। डॉ. अलका गर्ग ने बच्चों को अच्छी आदतें अपनाने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया। सीमा वार्ष्णेय ने सभी बच्चों के उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या ने स्कूल में होने वाले अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी और शाखा के सदस्यों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में वैभव शाखा ने 82 बच्चों को उपहार देकर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर सीमा वैभव, नेहा गोयल, नीरजा वार्ष्णेय, अमित वार्ष्णेय, शिवानी वार्ष्णेय, स्वाति राजा सहित कई लोग उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *