अलीगढ़। सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर अमित कुमार भट्ट की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात नियमों का पालन, स्कूल-कॉलेजों में छात्रों को सड़क सुरक्षा जागरूकता, ब्लैक स्पॉट्स का सुधार और दुर्घटनाओं की समीक्षा ट्रॉमा सेंटर और 108 एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था में मुख्य रूप से चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि जिले के 9 चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार कार्य चल रहे हैं और ट्रॉमा सेंटर को जिला अस्पताल से जोड़ा गया है। जनवरी 2024 से जुलाई 2025 तक हुई दुर्घटनाओं की समीक्षा में दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई। अपर जिलाधिकारी ने आमजन से यातायात नियमों का पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने की अपील की