अलीगढ़। श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में रविवार को संगीतिका संगीत एवं नृत्य कला केंद्र के कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। समिति के अध्यक्ष अमित सर्राफ, महामंत्री मनोज कुमार ख़लीफा, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी संजय बालाजी, सर्व व्यवस्था प्रमुख गौरव पीतल, मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक सहित पदाधिकारियों ने अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया। निर्देशिका डॉ. मीनाक्षी नागपाल के नेतृत्व में एरिशा, नेहा, मनीषिका, महिमा सिंह, नियति शर्मा, प्रियंका शर्मा सहित कई कलाकारों ने शानदार नृत्य व संगीत प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का मंच संचालन चारु अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर देवेंद्र वार्ष्णेय बॉबी, आशीष वार्ष्णेय, नितिन गुप्ता कालू फ्रेम, एडवोकेट मुकेश गुप्ता, संजीव वैभव, प्रवेश लालाजी, पुनीत गुप्ता आरएस होंडा, एडवोकेट नवनेंद्र वार्ष्णेय, केशव गुप्ता कानपुर, इंजीनियर राजकिशोर वार्ष्णेय सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।