अलीगढ़। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ महानगर की महत्वपूर्ण बैठक रामघाट रोड स्थित एक होटल में अध्यक्ष जय गोपाल वीआईपी के नेतृत्व में आयोजित हुई। बैठक में ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष हेमंत गोयल खंदोली समेत व्यापारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। बैठक में स्वदेशी जागरण अभियान की रूपरेखा तय की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अभियान को गति देने के लिए 1 से 15 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान विभिन्न वर्गों में व्यापार प्रकोष्ठ की टोलियां जाएंगी और विशेष संपर्क अभियान चलाया जाएगा। 15 से 25 सितंबर तक पत्रक, होर्डिंग और स्टीकर वितरण का कार्यक्रम होगा। 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक नगर पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के वार्डों में चौपालों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में महामंत्री आलोक प्रताप सिंह, आशीष डिस्पोजल और प्रशांत रेजीडेंसी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य पूरी निष्ठा से करेंगे।