श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर वृंदावन से आए कलाकारों ने कृष्ण लीला और राधाष्टमी की भव्य प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में भक्त देर रात तक झूमते रहे। समिति के अध्यक्ष अमित सर्राफ, महामंत्री मनोज कुमार ख़लीफा, कोषाध्यक्ष विवेक गुप्ता, मुख्य कार्यक्रम प्रभारी संजय बालाजी और अन्य सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया। मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक ने बताया कि इस अवसर पर हरिगढ़ के राजा श्री गणेश जी महाराज की 300 किलो, 7 फीट ऊंची पीतल की प्रतिमा की विशेष पूजा आचार्य पंडित भारद्वाज के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गई। इस वर्ष विशाल पंडाल में गजानन का विशेष दरबार सजाया गया, जिसमें भक्तों ने परिक्रमा कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। वहीं, कल श्री गणेश जी का सर्वप्रथम पूजन कई प्रमुख समाजजन और व्यवसायियों ने किया, जिनमें सुमन गोयल, वीरेंद्र गुप्ता, सुधीर वार्ष्णेय, नवीन मामा, अनूप गुप्ता, राजीव ज्वेलर्स, गोपाल अचार, पंकज कुमार, राजेश भगत, राकेश वार्ष्णेय, राहुल स्क्रैप, गौरव एल्ड्रॉप, अनिल वार्ष्णेय, विनोद पीएल, मुकेश पंडित, मनीष वार्ष्णेय, विवेक वार्ष्णेय, श्रीमती अर्चना वार्ष्णेय शामिल थे।