जीटी रोड स्थित निजी होटल में रविवार को राधाष्टमी के उपलक्ष्य में कोनार्क फाउंडेशन परिवार की ओर से भजन संध्या और प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। गोवर्धन से आए भजन गायकों ने भजनों के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया। बरसाने की छोरी, राधा रानी कृपा बरसाए रखना जैसे भजन सुनकर भक्त भाव विभोर होकर नाचते-झूमते रहे। राधा जन्मोत्सव पर बधाई दी गई और उपहार भी वितरित किए गए। इस अवसर पर अनमोल रतन, कुमुद वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, खुशबू वार्ष्णेय, आस्था वार्ष्णेय, अवनीश वार्ष्णेय, साधना वार्ष्णेय, नलनीष वार्ष्णेय, रीता वार्ष्णेय, नीरा वार्ष्णेय, मधुर वार्ष्णेय, शहर विधायक मुक्तासंजीव राजा, मेयर प्रशांत सिंघल, पूर्व मेयर आशुतोष वार्ष्णेय, जिलापंचायत अध्यक्ष विजय सिंह सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।