अलीगढ़। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक आवश्यक बैठक प्रांतीय महामंत्री सतीश महेश्वरी की अध्यक्षता में समर्पण कॉम्पलेक्स, रेलवे रोड कार्यालय पर हुई। बैठक में व्यापारियों ने हिंदुस्तान यूनिवर के 6 लाख करोड़ टर्नओवर वाली कंपनी के जीएसटी विवाद पर चिंता व्यक्त की। व्यापारियों का आरोप है कि जीएसटी अधिकारियों ने कंपनी के विक्रय माल पर श्री बालाजी ट्रेडिंग को आईटीसी नहीं दिया और ब्लॉक कर दिया। इसके बाद बालाजी ट्रेडिंग ने WRP No. 21448/2025 के तहत मद्रास उच्च न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई। जस्टिस कृष्णा स्वामी की बेंच ने विभाग को फटकार लगाते हुए आदेश रद्द कर दिया। सतीश महेश्वरी ने बैठक में बताया कि इस समस्या के समाधान के लिए वित्त मंत्री और प्रदेश कमिश्नर को पत्र भी लिखा गया है। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय वार्ष्णेय, राकेश अग्रवाल, एचआर गांधी, दीपक कोरल, संदीप मित्तल, विवेक शर्मा, मनीष मोहता, दाऊदयाल गुप्ता, बृजमोहन अग्रवाल, अजय वार्ष्णेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।