राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत आज छात्र-छात्राओं के बीच खेल शक्ति के माध्यम से एक स्वस्थ, समावेशी और सक्रिय भारत के निर्माण के लिए हमारी साझा प्रतिबद्धता विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। छात्रों ने इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित व्याख्यान माला में शारीरिक शिक्षा विभाग, श्री टीकाराम कन्या महाविद्यालय की प्रोफेसर मंजू लता मुख्य वक्ता रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के उप कुल सचिव पवन कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक कुल सचिव शशांक मालवीय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. तहसीन मंडल ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर नीता वार्ष्णेय, डॉ. गगन प्रताप सिंह, डॉ. अशोक शर्मा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. सुरभि गुप्ता, डॉ. शबनम खान, डॉ. पूजा चौधरी सहित अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।