श्री गणेश महोत्सव सेवा समिति द्वारा आयोजित दस दिवसीय श्री गणेश महोत्सव में भारी बारिश के बावजूद भक्तों का जोश कम नहीं हुआ। श्री वार्ष्णेय महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल,सड़कों पर पानी भरे रहने और पंडाल को नुकसान पहुंचने के बावजूद गणपति बप्पा के दरबार में श्रद्धालुओं की भक्ति देखते ही बन रही थी। भक्तों ने टॉर्च और मोबाइल की रोशनी में अमित सर्राफ, मनोज कुमार खलीफा, विवेक गुप्ता सहित समिति के अन्य सदस्यों के साथ गणपति बप्पा की आरती और पूजन किया। मीडिया प्रभारी भुवनेश वार्ष्णेय आधुनिक के अनुसार 2 सितंबर को शाम 6:30 बजे से खाटू श्याम जी की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।