अलीगढ़। अखिल भारतीय करणी सेना महिला शक्ति ने प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह के निर्देशन में और कार्यक्रम संयोजक पूजा सेंगर के नेतृत्व में क्याम पुर मोड़ स्थित आवास पर राधा अष्टमी एवं गणेशोत्सव के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश अध्यक्ष ममता सिंह ने श्री गणेश की प्रतिमा को माल्यार्पण और रोली-तिलक लगाकर किया। इसके बाद चंद्रकांता सिंह, ब्रजेश्वरी सिंह, ममता मदनावत, पूजा सेंगर ने भजनों की प्रस्तुति दी। पूनम चौहान के राधे-राधे भजन पर सभी बहनें झूम उठीं। पूनम चौहान, भारती गौतम, रंजना सेंगर और चंद्रकांता सिंह ने ढोलक पर सुंदर प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही मधुरानी जादौन, नेहा तोमर, रैना गौतम, आशी गौतम ने भजनों पर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी बहनों ने मिलकर देवा ओ देवा भजन गाकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। ममता सिंह ने कहा कि सभी को अपने पर्वों को उत्साह और धूमधाम से मनाना चाहिए। अंत में भारती गौतम, मधुरानी और नेहा तोमर ने उपस्थितों में प्रसाद वितरित किया और पूजा सेंगर ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ज्योति, कंचन, सृष्टि सेंगर, रुक्मणि, पूजा, नीतू पुंढीर, सुनीता, शिवानी, सरला, आभा समेत कई बहनें उपस्थित रहीं।