जिलाधिकारी संजिव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत जिला स्वच्छता समिति और मिशन की बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेक्ट्रोफिट शौचालयों की गुणवत्ता सत्यापन, सामुदायिक शौचालय की क्रियाशीलता, पोषित ओडीएफ मॉडल प्लस ग्रामों का सत्यापन और आतिथ्य सुविधाओं में स्वच्छता के लिए बुनियादी ढांचे का विकास एवं सुरक्षित प्रबंधन के लिए उप-समिति गठन सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भाल चन्द त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, सभी बीडीओ और संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।