श्री मंगलेश्वर महादेव मंदिर सुदामापुरी से आज भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। यह यात्रा सुबह 11 बजे मंदिर प्रांगण से शुरू होकर रामघाट रोड होते हुए हरदुआगंज गंग नहर को रवाना हुई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, डोल और धार्मिक झांकियां शामिल रहीं। विशेष रूप से काली माता की भव्य झांकी ने भक्तों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। पूरे मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा और स्वागत द्वार सजाए गए। सभी भक्तजन बाबा की बग्गी खींचते हुए दिखाई दिए। जिससे भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। गणेश बप्पा को हरदुआगंज नहर पर विधि-विधान के साथ विसर्जन किया। मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और सभी से धार्मिक अनुशासन बनाए रखने की अपील की। इस शोभायात्रा में पं.अमित कुमार भारद्वाज, यश सक्सैना, निखिल गुप्ता, देवेंद्र उपाध्याय, काकू मंगलेश्वर सहित अन्य लोग शामिल रहे।