सहायक शोध अधिकारी मोहन स्वरूप वर्मा का आयोजित हुआ सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह
Spread the love

 

अलीगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय अलीगढ़ में सहायक शोध अधिकारी (एआरओ) के पद पर कार्यरत मोहन स्वरूप वर्मा के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को इगलास स्थित निजी गेस्ट हाउस में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शाम 6 बजे भजन-कीर्तन के साथ हुआ जिसमें बड़ी संख्या में आगुंतकों ने भाग लेकर आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव किया। इसके पश्चात प्रतिभोज का आयोजन किया गया। समारोह में परिजनों और सहयोगियों ने वर्मा को माला पहनाकर एवं अंगवस्त्र भेंटकर भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर दीपक स्वरूप वर्मा, आशा वर्मा, कमल खिलाड़ी वर्मा, सरिता वर्मा, गौरी शंकर वर्मा, हिना वर्मा, तेजस वर्मा, समर एवं करन सहित पूरे वर्मा परिवार ने उपस्थित सभी अतिथियों का आदर-सत्कार किया। इस अवसर पर डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु संघ अलीगढ़ के जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने भी मोहन स्वरूप वर्मा को बुके भेंटकर और माला पहनाकर सम्मानित किया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *