अलीगढ़। खैर रोड स्थित श्री खेरेश्वर धाम मंदिर परिसर में देवछठ मेला के पांचवें दिन श्री खेरेश्वर महादेव व दाऊजी महाराज समिति द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। रागिनी सेवा संस्थान ने स्वामी हरिदास नाट्यशाला में सशक्त नारी सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप जलाकर और माल्यार्पण कर किया गया। बच्चों और महिलाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष गेहराज सिंह, महामंत्री ऋषि ओम शर्मा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे और प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत मिशन और महिलाओं की शिक्षा पर भी संदेश दिया गया।